
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिखली जमुनिया से लापता युवक का शव खेत में बने कुएं में मिला। एसडीआरएफ की टीम ने वाटर कैमरों की मदद से सर्चिंग कर शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार राज पिता मनोज यादव उम्र 19 वर्ष निवासी चिखली जमुनिया घर से बगैर बताएं चला गया।देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने गांव में तलाश शुरू की लेकिन पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान गांव के खेत में बने कुएं की मुंडेर के पास राज की चप्पल और कपड़े रखे हुए मिलें। जिससे परिवार वालों को संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने वाटर कैमरों की मदद से कुएं में युवक की तलाश की। जिसके बाद कांटा डालकर शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है