श्री गंगानगर राजस्थान में ग्राम पंचायत खाट लबाना पंचायत में विकास कार्य बिना मजदूर के लगाए हो रहे है। ऐसा ही मामला सामने आया है पंचायत के ऑन लाइन रिकॉर्ड में बिना मजदूरी के लाखो रुपए का काम ऑन लाइन दिखाए गए है।लाखो की सामग्री का खर्च दिखाया गया है। एक कार्य में तो एक ही बजट को दो बार दर्शा कर सात लाख का बजट उठा लिया गया है।हमारी रिपोर्ट ऑन लाइन रिकॉर्ड के आधार पर तैयार की गई है। क्युकी सभी पंचायतों का रिकॉर्ड हमारे आरटीआई वर्कर मांग रहे है लेकिन सरपंच रिकॉर्ड देने से परहेज कर रहे है ताकि कोई बड़ा खुलासा न हो सके। वन्दे भरत लाइव टीवी न्यूज चैनल श्री गंगानगर की टीम की रिपोर्ट के आधार से गांव खाट लबाना के wrk 2024/2025/78037 में इंटरलॉकिंग सड़क मय रैंप निर्माण राजपूत मंदिर मदान चौंक की और अनुमानित लागत 770031(सात लाख सात हजार इकतीस) अनुमानित लागत के बजट को बिना लगाए ही छोड़ दिया ।इसके बाद एक और कार्य wrk 2024/2025/78048 इंटरलॉकिंग सड़क मय नाली निर्माण रामदास के घर से चंदर भान मैदान के घर की और 770031 सात लाख सात हजार इकतीस रु के बजट में से सिर्फ 1500 रू का खर्च दिखाते हुए ऑन लाइन दिखा दिया गया।एक और वर्क 2024/2028/78142 90mm hdpe पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य मु न 50 से कि न 25 से लेकर कि न 21 से होते हुए कि न 11 तक लंबाई 1320 फुट बिना मजदूरों की लागत के केवल सामग्री पर 167377 एक लाख सतासठ हजार तीन सौ सेतातार हजार खर्च दिखा दिया ।इस परकार और भी कई कार्य बिना मजदूरों की लागत के दर्शाए गए है।जिससे साफ दिख रहा है की विकास कार्य में कोई न कोई गड़बड़ी जरूर हुई ह जिसके चलते रिकॉर्ड को ऑन लाइन सही तरीके के प्रदर्शित नही किया गया । ग्राम पंचायत खाट लबाना में पहले भी गड़बड़ी के चलते रिकॉर्ड चोरी हो चुका है दोबारा फिर वही गलती को दोहराया जा रहा है।है बार पंचायत के बजट को सही ढंग से प्रदर्शित नही किया जा रहा।लाखो का बजट सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में आया हुआ है उसको गांव के विकास में जानबूझ कर नहीं लगाया जा रहा ।हमारी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज की टीम आए हुए बजट का जल्द ही खुलासा करे गि।और उन कार्यों को दिखाए गई जिनको बिना मजदूरों के संपूर्ण किया गया और लाखो का बजट लगा दिया गया हैं ।तब तक के लिए आप जुड़े हुए रहे हमारे साथ।
2,549