A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

कृषि यंत्रों के अनुदान हेतु आवेदन आज तक

सतना : कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन पत्र 29 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्राप्त आवेदनों पर 30 सितंबर 2024 को लाटरी संपादित की जायेगी। सहायक कृषि यंत्री एचपी गौतम ने बताया कि आवेदन के साथ किसान को डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर जमा करना होगा। कृषि यंत्र रीपर कम वाइंडर ट्रेक्टर चलित लक्ष्य 9, रीपर वाइंडर स्वचलित लक्ष्य 14, वीपर (ट्रेक्टर चलित/स्वचलित) लक्ष्य 10, रोटोकल्टीवेटर का लक्ष्य 16, मल्टीक्राप थ्रेसर/ एक्सियल फलो पैडी थ्रेसर लक्ष्य 14, थ्रेसर/मल्चर लक्ष्य 7 एवं धरोहर राशि 5 हजार रूपये तथा विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर चलित) का लक्ष्य 16 एवं धरोहर राशि 2 हजार रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा करना होगा। इसी प्रकार मांग अनुसार कृषि यंत्र न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पी सीडर/सुपर सीडर, हेरेक/स्ट्रारेक, बेलर एवं हाइड्रालिक प्रेस स्ट्रा बेलर (ट्रेक्टर चलित) की धरोहर राशि 5 हजार रूपये की राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा करना होगा। कृषक को स्वयं के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम बनवाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9926920636 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!