सफलता की कहानी
सतना : मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से लाभांवित निवासी विकासखण्ड नागौद अंतर्गत ग्राम पुरवा, पोस्ट सिंहपुर अभिषेक सिंह पिता राजा सिंह उम्र 28 वर्ष ने बताया कि अपने गांव में रहकर ग्रामीण क्षेत्र में कुछ ऐसा व्यवसाय करना चाहता था। इसके लिए मुझे अन्य स्थान में जाना न पड़े एवं साथ-साथ कृषि भी कर सकू। इसके लिए अभिषेक सिंह ने जिला व्यापर एवं उद्योग केंद्र, सतना में संपर्क किया। उद्योग केंद्र द्वारा मध्यप्रदेश शासन की उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग (हार्वेस्टर) ऋण लेने हेतु सलाह दी गई। जिला उद्योग केंद्र एवं बैंक के अधिकारीयों के सहयोग से मुझे भारतीय स्टेट बैंक से निर्धारित समय पर इस योजना में लाभ 20 लाख रूपये का ऋण हार्वेस्टर हेतु प्राप्त हुआ।
अभिषेक सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुझे बैंक को अदा की गई ब्ळज्डैम् फीस की प्रतिपूर्ति भी की गई है एवं प्रत्येक त्रैमासिक मेरे द्वारा दिये गये ब्याज का लगभग एक तिहाई (3 प्रतिशत ब्याज अनुदान) प्राप्त हो रहा है। शासन द्वारा दिए गए अनुदान से मुझे ऋण चुकाने में मदद मिल रही है एवं व्यवसाय में प्रगति भी हो रही है। अब अपने ग्राम में कृषि करते हुए सफलतापूर्वक व्यवसाय भी कर रहा हूँ और साथ ही अन्य 3 व्यक्तियों को रोजगार दे रहा हूँ। निकट भविष्य में कार्य की मांग को देखते हुए व्यवसाय से प्राप्त लाभ से और भी उपकरण क्रय कर व्यवसाय बढ़ाने की योजना है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से लाभांवित होकर अभिषेक सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया
2,575