A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

करोना काल से बंद पेंचवेली एक्सप्रेस का बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर कब होगा स्टाप

बेतुल (बरबटपुर) करोना के समय से स्टापेज बंद हुआ जो आज तक चालू नहीं हुआ यात्रियों को भोपाल इन्दोर जाने के लिए एक मात्र ट्रेन थी जो करोना काल से बंद है इसे पोला पत्थर पर फालतू रोका जाता हे वह ना रोक कर इसे बरबट पुर पर रोका जाए जिससे रेलवे कि आय भी बढ़ेगी ओर यात्रियों को सुविधा भी मिल जाएगी आने जाने में अभी भोपाल इन्दोर के लिए कोई ट्रेन नहीं होने के कारण मजबुरी में बस से सफर करना पड़ता हे जो काफी में होगा हे शाहपुर व्यापारिक छेत्र हे लोग सामान खरीदने भोपाल इन्दोर जाते हे मगर उन्हें बस से जोखिम भरा सफ़र करना पड़ता हे हमारे क्षेत्र के सांसद डीडी ऊईके जी ने भी घोषणा कि थी बरबटपुर पर पेंचवेली एक्सप्रेस को रेलमंत्री से बात कर रूकवाने कि जो अभी तक पुरी नहीं हो पायी वहीं छेत्रिय विधायक गंगा बाई को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए सुत्रों कि माने तो बस मालिक को लाभ पहुंचाने के लिए ट्रेन का स्टापेज जान बुझकर नहीं किया जा रहा हे क्योंकि सरकार को बस से कमीशन ज्यादा मिलता हे फ़िर भी हमारे जनप्रतिनिधि चाहे तो स्टांप करा सकते हे क्योंकि केन्द्र ओर राज्य में उनकी सरकार हे पर वो कोशिश नहीं करते जब भी चुनाव नजदीक आते हें बरबटपुर पर ट्रेन रोकने कि घोषणा कर दी जाती मगर उस पर अम्ल नहीं होता शाहपुर निवासी अशोक वाजपेई ने बताया पहले यह पेसेजर दादाधम एक्सप्रेस पेंचवेली सहित में मु गाड़ी रुकती थी मगर करोना काल जो गाड़ियों का स्टांप बंद किया वो आज तक चालू नहीं हो पाया शाहपुर व्यापारिक छेत्र हे जहा से रोजाना दो सो से तीन सो लोग भोपाल इन्दोर अप डाउन करते हे बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर पेंचवेली का स्टांप नहीं होना ओर हमारे जनप्रतिनिधि का इस पर ध्यान ‌नही देना समझ से परे हे बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर पेंचवेली एक्सप्रेस कि मांग करने

वालों में अशोक वाजपेई शुभम वाजपेयी लछ्मन वरनवाल केलाश  मुकेश राठोर मनीष धुर्वे शिवम धुर्वे रामदिन हानोते संदिप मषकी रमेश नागले लिपट सुनील सुभाष विनोद मनोज राकेश हनोते आदि लोगों ने की हे
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!