A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

त्रिस्तरीय कार्ययोजना अंतर्गत जिला स्तरीय गतिविधियां सम्पन्न

सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। जिला अंतर्गत संचालित पीएमश्री विद्यालयों के छात्र/छात्राओं की जिला स्तरीय गतिविधियों का जिला स्तर पर शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. सागर में आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तर विद्यालयों से आये विद्यार्थियों में से (1) विद्या वैभव (ओलंपियाड) में प्रथम स्थान पर सादाब बेहना शास. मा.शाला सिमरिया नायक, द्वितीय स्थान पर ओमप्रकाश पटैल शास. मा.शाला राखसी तृतीय स्थान प्रशांत राजपूत शास. उ.मा.वि. बरारू तथा चंचल राजपूत शास. उ.मा.वि. मसुरहाई ने प्राप्त किया। (2) मंथन मंडल वाद-विवाद में प्रथम स्थान पर आकांक्षा कुर्मी शास. उ.मा.वि. खिमलासा, द्वितीय स्थान पर सपना कुशवाहा शास. उ.मा.वि. खिमलासा, आनम खान शास. उ.मा.वि. बरारू एवं तृतीय स्थान पर संजना राजपूत शास. कन्या उ.मा.वि. ललिता शास्त्री खुरई (3) डिजिटल क्वेस्ट में प्रथम स्थान जया मिश्रा शास. कन्या उ.मा.वि. ललिता शास्त्री खुरई, द्वितीय स्थान पर पुष्पेन्द्र लोधी शास. हाईस्कूल मढ़ी जमुनिया, तृतीय स्थान पर रामसेवक शास. हाईस्कूल गौहर, नेहा लोधी शास. हाईस्कूल मढ़ी जमुनिया (4) स्थानीय स्थलों को जाने में प्रथम स्थान पर प्रिंस राजपूत शास. उ.मा.वि. खिमलासा, द्वितीय स्थान पर नंदिनी राय शास. उ.मा.वि. खिमलासा एवं तृतीय स्थान पर हर्षिता चौहान शास. हाईस्कूल पढ़रपुर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार जैन, एडीपीसी अभय कुमार श्रीवास्तव एवं एपीसी उमाशंकर चाचोंदिया द्वारा किया गया कार्यक्रम में आर.पी. अग्निहोत्री, जयंज विश्वकर्मा, श्रीमती ज्योति भार्गव, सुनील जैन, मनोज श्रीवास्तव, अतुल पाण्डेय, अभिषेक रावत, राजेश विश्वकर्मा, श्रीमती मिथलेश अग्निहोत्री, बलभद्र दुबे, प्रेमनारायण कोरी एवं पूरनलाल अहिरवार आदि उपस्थिति रहें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!