सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। छतरपुर नगर में पदयात्रा के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग परिवर्तित किया गया है।यातायात पुलिस की अपील है कि निर्धारित लेन में रहें, अनियंत्रित गति में वाहन ना चलाएं, ना ही ओवरटेक करें। बागेश्वर धाम जिला छतरपुर से ओरछा धाम जिला निवाड़ी पदयात्रा का आयोजन है, पदयात्रा मार्ग निर्धारित किए गए हैं। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए झांसी खजुराहो फोरलेन हाईवे एवं छतरपुर नगर में मार्ग परिवर्तित किये गए हैं।पदयात्रा के द्वितीय दिवस दिनांक 22 नवंबर 2024 को पदयात्रा जो कदारी फार्मेसी कॉलेज से छतरपुर नगर के पेप्टिक टाउन नौगांव रोड तक रहेगी, उस दौरान झांसी खजुराहो फोरलेन हाइवे एवं छतरपुर नगर में निर्धारित मार्ग व्यवस्था और डायवर्सन प्लान जारी किया जा रहा है, स्थिति को देखते हुए छतरपुर नगर के अंदर पदयात्रा प्रवेश के समय से पेप्टेक टाउन पहुंचने तक बड़े वाहनों रोका जाएगा, छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से परिवर्तित किया जाएगा। सभी से अपील है कि पुलिस का सहयोग करेंगे एवं दिए गए मार्ग डायवर्सन का पालन करेंगे, जो इस प्रकार है ।द्वितीय दिवस पदयात्रा कदारी फार्मेसी से प्रारंभ होगी, पदयात्रा के दौरान झांसी से खजुराहो की तरफ जाने वाले वाहन सौरा पहाड़िया के पास वाटरपार्क कट पॉइंट से अपनी लेन बदलेंगे और फिर कदारी फार्मेसी के आगे कट पॉइंट से वापस अपनी लेन में आ जायेंगे। पदयात्रा जब गठबेरा फोरलेन हाईवे ब्रिज के नीचे से रुद्राक्ष होटल के सामने से छतरपुर नगर में प्रवेश करेगी, तब सागर तरफ से आने वाले वाहन स्थिति को देखते हुए पदयात्रा के समय ललोनी बैरियर पर रोक दिए जाएंगे। महोबा से आने वाले वाहन महोबा अंडरब्रिज बैरियर पर रोक दिए जाएंगे, नौगांव से आने वाले वाहन गौरगांव बैरियर से ग्राम कैड़ी से होते हुए हाइवे डायवर्ट किए जाएंगे। बस स्टैंड से पन्ना और नौगांव, झांसी तरफ जाने वाली बस महोबा रोड बाईपास होकर फोरलेन हाइवे से जायेंगे, और सागर की ओर जाने वाले और सागर से छतरपुर आने वाली बस रॉयल होटल के पास विराज गार्डन से संचालित होंगी। यातायात पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है की निर्धारित लेन में ही रहें। अनियंत्रित एवं तेज गति में वाहन ना चलावे, ना ही ओवरटेक करें। पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।
2,509