A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

आगरा से ब्रैकिग न्यूज आगरा में भगवान टाकीज स्थिति श्री हरि हास्पीटल का है, पूरा मामला ।

आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा से ब्रैकिग न्यूज भगवान टाॅकीज स्थिति श्री हरि हाॅस्पीटल का मामला है।

8 वर्षीय बच्चा जूझ रहा है, जिन्दगी और मौत के बीच आगरा में धडले से चल रहे हैं, प्राईवेट अस्पताल मरीज के परिजनों से वसूले जा रहे हैं, मनमाने पैसे भगवान टाॅकीज स्थिति श्री हरि हाॅस्पीटल में 8 वर्षीय प्रशांत पुत्र उदल सिंह निवासी नगला पदमा के परिजनों ने तीन से चार दिन पहले किया था,एडमिट जिसका भुगतान अब तक 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये कर चुके हैं। लेकिन अस्पताल बालों का कहना है कि अभी 70 हजार रुपये से 80 हजार रुपये और देने होंगे, तभी बच्चे को अस्पताल से छुट्टी करेंगे, जबकि बच्चे की दोनों किडनी फेल है, और मरने कगार पर है पीड़ित बच्चे के माता-पिता बच्चे को होस्पीटल से छुट्टी करेंने के लिए हाॅस्पीटल के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हाॅस्पीटल संचालाक बिना भुगतान जमा किये बच्चे को हाॅस्पीटल से नहीं कर रहे हैं, डिस्चार्ज नहीं कर रहे हैं, जबकि बच्चे माता पिता गरीब बेरोजगार हैं, मजबूर मां और बैवस पिता अपने बच्चे को पाने के लिए अस्पताल के बहार तड़प रहें हैं, बच्चे के माता-पिता बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!