बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने मगंलवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग लेकर धान खरीदी कार्य की विस्तृत समीक्षा की है। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, धान खरीदी कार्य में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही होने पर जिम्मेदार अधिकारी हो या कर्मचारी सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी। धान बेचने आए किसी भी किसान को उपार्जन केंद्रों में तकलीफ नहीं होना चाहिए। किसानों की सुविधाओं का विशेष ख्याल समिति प्रबंधक रखें।
उन्होंने ने कहा कि, किसानों के लिए पेयजल, बैठक व्यवस्था सहित बारदाने की उपलब्धता जैसे मूलभूत सुविधाओं की समूचित व्यवस्था प्रत्येक उपार्जन केंद्र में होना चाहिए। धान खरीदी के साथ ही उठाव में भी निरंतरता बनी रहनी चाहिए। निर्धारित समय के साथ ही डीओ जारी हो जाना चाहिए।किसी भी केंद्र में धान जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए।
धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के दिए निर्देश
पलारी के छेरकापुर धान खरीदी में इलेक्ट्रॉनिक तराजू के जगह मैनुअल काटा बाट उपयोग करने के मामले में कलेक्टर सोनी ने कहा कि, सहकारिता एवं बैंक नोडल अधिकारी को तलब करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही धान खरीदी में बेहतर कार्य के लिए खाद्य, सहकारिता, बैंक नोडल एवं नान के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश आज बैठक में दिए है। राजस्व अधिकारियों को धान उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।