दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3•0 शुरू किया है। इससे पेंशनभोगी घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र सहज ही बना सकते है। पेशनभोगियों को अपना पेंशन जारी रखने के लिए प्रति वर्ष नवंबर माह मे जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक मे जाना होता था। अब यह डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र आनलाईन जमा कर सकते है। इससे समय की भी बचत होगी और बैंक मे लाइन नही लगाना पड़ेगा। आनलाईन जीवन प्रमाण पत्र बनाने और जमा करने के लिए गुग्गुल प्ले स्टोर से यूआईडीएआई का आधार फेस आरडी- अरली एक्सेस (नवीनतम संस्करण-07•43) एप्प डाउनलोड करना होगा। इस एप्प के माध्यम से पेंशनभोगी आसानी के साथ घर बैठे सरलता के साथ अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है
2,501