इटवा। लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए इटवा ब्लॉक सभागार में बृहस्पतिवार को सेक्टर प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें चुनाव से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
विधानसभा क्षेत्र इटवा के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों को चिन्हित करने व अराजक तत्वों को चिन्हित कर पाबंद करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी बूथों पर पेयजल, रैंप, बाउंड्रीवॉल तथा आने-जाने के रास्तों का निरीक्षण करके उन्हें सुधारने के लिए कहा गया। एसडीएम राहुल सिंह ने कहा कि बूथों से संबंधित सभी कार्य आचार संहिता लागू होने के पहले पूर्ण कर लिए जाए। इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित करके उसकी सूचना दी जाए तथा संदिग्ध अराजक तत्वों को शांतिभंग में पाबंद करने की कार्रवाई शुरू करें।
इस दौरान बीडीओ खुनियांव राकेश कुमार शुक्ल पर उनके गैरहाजिर रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम ने कहा कि आप यदि नहीं आ सकते तो अपनी जगह पर किसी एडीओ को भेज देते। इस अवसर पर सीओ जयराम, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, एसओ इटवा संतोष कुमार तिवारी, एसओ गोल्हौरा अरविंद कुमार, एसओ त्रिलोकपुर सज्जन कुमार, एसओ कठेला समय माता संतोष कुमार सिंह, मिश्रौलिया सत्येन्द्र कुंवर, जेई प्रभात पांडेय आदि मौजूद रहे।