
#जैतसर के गांव 4 जीबी में जयदीप सिंह के घर मोबाइल में हुआ ब्लास्ट,
गनीमत रही कि इस दौरान नहीं हुआ अधिक नुकसान,
मोबाइल में ब्लास्ट के साथ चकरी की तरह निकली चिनगारी,
जिसके चलते बैड की चद्दर का एक हिस्सा जला,
चद्दर के जले हिस्से पर पानी डालकर चिनगारी को बुझाया,
मोबाइल फटने से हुई तेज आवाज से परिवार के सदस्य सहमे,
जयदीप ने बताया कि तीन साल पुराना था मोबाइल








