A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

खबरे जिले की

दिन भर की खबर

छिंदवाड़ा जिले के खबरें इस प्रकार से हैं जुंगावानी टोल नाके के सम बोलेरो वाहन पलटी 11 धायल । भीलवाड़ा जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक के जुंगवानी टोल प्लाजा के समीप बुधवार रात तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई बाहर में सवार 11 लोगों को चोट आई है घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है बोलेरो नरसिंहपुर की ओर से आ रही थी पुलिस ने बताया कि नरसिंहपुर से आ रही बोलेरो वहां जाऊंगा वाणी टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया वहां में सवार 10 लोगों को चोट आई है सभी फाइलों को कोई प्राथमिक इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है तीन घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा रेफर किया गया है पुलिस ने मामले की जांच में लिया है ।
सड़क दुर्घटना में तीन घायल दो गंभीर आए दिन सड़क दुर्घटना से की घटना हो रही है गुरुवार की देर शाम अलग-अलग दो दुर्घटनाओं में तीन वक्त घायल होगा जिसमें दो युवक की गंभीर चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोहली खाप के पास विनोद पिता शीश राव और ओमकार कमरे निवासी इटावा दुर्घटना का शिकार हुए ।
26 लाख के गवन में प्रिंसिपल सस्पेंड बैतूल के घोड़ा डूंगरी वीडियो रहते हुए फर्जी खाते से निकाल लिया सब गोलमाल जनजाति कार्य विभाग ने आयुक्त ने किया सस्पेंड ।।।
शिक्षा विभाग के कारनामे के कारण 26 लख रुपए का कवर एक प्रिंसिपल द्वारा किया गया ।।।
एसडीएम कार्यालय से दस्तावेज गायक केस दर्ज अमरवाड़ा एसडीएम कार्यालय में साल 1980 से निजी भूमि का पट्टा जारी कर दिया गया था जमीन मालिक न्याय के लिए हाईकोर्ट जाना पड़ा हाईकोर्ट ने एसडीएम को संबंध जारी किया तथा जमीन का रिकॉर्ड मांगा दस्तावेज एसडीएम कार्यालय में नहीं मिलने के कारण कारण बताओं नोटिस एवं सेवा निर्मित बाबू पर फिर की मांग की गई

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137 वाट्सअप 7024050780
Back to top button
error: Content is protected !!