A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:बीआरसी दुद्धी में 100 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण पूर्ण, 20 जनवरी को ट्रायसाइकिल व सहायक उपकरण वितरण

दुद्धी/सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_बुधवार 26 नवंबर को बीआरसी दुद्धी परिसर में एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा दिव्यांग परिषदीय बच्चों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लगभग 100 बच्चों का परीक्षण करते हुए उनके शारीरिक जरूरतों के अनुसार उपकरण निर्धारण किया गया। एलिम्को टीम में ऑडियोलॉजिस्ट विपिन कुमार पाण्डेय, आनंद सिंह, रोहिणी कारंडे, शशि, मनीष कुमार आदि विशेषज्ञ शामिल रहे। टीम ने प्रत्येक बच्चे की दिव्यांगता के अनुसार परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार डीसी प्रणति प्रभा सारंगी के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया चलाई जा रही है। परीक्षण उपरांत 20 जनवरी को बच्चों को ट्रायसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, एमआर किट सहित अन्य आवश्यक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।

वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने कहा कि यह योजना दिव्यांग बच्चों के जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव लाएगी। विशेषकर निर्धन और वंचित वर्ग के दिव्यांग बच्चे, जिन्हें रोजमर्रा के जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उनके लिए यह सहायता अत्यंत लाभकारी होगी।

कार्यक्रम में संदीप, प्रवीण, दीपक, राजेश झा, लल्लूराम, पीयूष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!