
महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_स्थानीय खेल मैदान में लगी हाईमास्ट लाइटें पिछले कई महीनों से खराब थीं, जिसके कारण मैदान ही नहीं बल्कि महुली बाजार का बड़ा हिस्सा हर शाम घोर अंधेरे में डूब जाता था। खिलाड़ियों को अभ्यास करने में भारी कठिनाई होती थी और बाजार क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ी हुई थी।
खिलाड़ियों का कहना था कि अंधेरा होने के कारण शाम का नियमित अभ्यास लगभग बंद हो गया था। दौड़-भाग, खेलकूद और प्रशिक्षण सब प्रभावित हो रहे थे। वहीं सुबह अभ्यास करने वाले लोगों को भी कम रोशनी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था। बस स्टैंड क्षेत्र में यात्रियों को भी अंधेरे में ही वाहनों का इंतज़ार करना पड़ता था, जिससे असुरक्षा की भावना बढ़ रही थी।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए महुली ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल ने तत्परता के साथ कार्रवाई की। उन्होंने खराब पड़े हाईमास्ट लाइट पोल को क्रेन की मदद से उतरवाकर उसकी मरम्मत कराई। लाइट ठीक होने के बाद पूरे खेल मैदान और बाजार क्षेत्र में फिर से रोशनी फैल गई।
स्थानीय खिलाड़ियों और दुकानदारों ने ग्राम प्रधान के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय बाद मैदान और बाजार इस तरह जगमगाए हैं। अब खिलाड़ी सुरक्षित रूप से अभ्यास कर सकेंगे और बाजार क्षेत्र में भी शाम के समय लोगों की आवाजाही सुचारू और सुरक्षित हो गई है।
ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखना प्राथमिकता है, और आगे भी किसी भी समस्या पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।








