
महुली (दुद्धी), सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली खेल मैदान में आयोजित 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गए। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेले गए इन मुकाबलों में तेज रफ्तार खेल, बेहतरीन पासिंग और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। 
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भट्टगांव छत्तीसगढ़ और गया बिहार की टीमें आमने-सामने रहीं। भट्टगांव छत्तीसगढ़ की टीम ने आक्रामक शुरुआत करते हुए मैच के पहले हाफ के 15वें मिनट में शानदार गोल दागकर 1–0 की बढ़त बनाई। इसके बाद दूसरे हाफ के 10वें मिनट में भट्टगांव के खिलाड़ी ने एक और गोल कर बढ़त को 2–0 कर दिया।
गया बिहार की टीम ने हार नहीं मानी और लगातार दबाव बनाते हुए दूसरे हाफ के 30वें मिनट में एक गोल दागकर मुकाबले को 1–2 कर दिया, जिससे मैच बेहद रोमांचक हो गया। अंततः भट्टगांव छत्तीसगढ़ ने 2–1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान महुली ए और डंडई झारखंड के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच के पहले हाफ के 15वें मिनट में महुली ए के खिलाड़ी ने बेहतरीन गोल कर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई बार गोल करने के प्रयास किए, लेकिन मजबूत रक्षा पंक्ति और गोलकीपरों के शानदार प्रदर्शन के कारण कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इस तरह महुली ए ने 1–0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली।
अब टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला कल दोपहर 2 बजे से भट्टगांव छत्तीसगढ़ और मेजबान महुली ए के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता देखी जा रही है।
मैच का सफल संचालन रेफरी दीपक कुमार सिंह ने किया, जबकि लाइसमैन की भूमिका राजकपूर कन्नौजिया एवं विजेंद्र कुमार कन्नौजिया ने निभाई।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कन्नौजिया, अमरेश कुमार कन्नौजिया, संरक्षक वीरेंद्र चौधरी (मंडल अध्यक्ष विंढमगंज), राजन चौधरी (सेवानिवृत्त जिला जज एवं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य), पंकज गोस्वामी, पंकज कन्नौजिया, अमानुल्लाह, क्लामुद्दीन सिद्दीकी, दिलीप कुमार कन्नौजिया, सचिव कमलेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा।
टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी माननीय संजीव जौहरी होंगे।





