
दुद्धी: खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में बवाल, लाठी–डंडों से हमले में तीन महिलाएं घायल
दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
टेढ़ा गांव में शुक्रवार की सुबह खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि विपक्षी पक्ष के लोगों ने लाठी–डंडों से हमला कर तीन महिलाओं को घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढ़ा गांव निवासी पानबसी देवी (61) पत्नी त्रिलोचनाथ ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे विपक्षीगण महावीर के पुत्र घमड़ी, विकास पुत्र महावीर, दिलीप पुत्र महावीर, अनी देवी पत्नी महावीर और रामलखन पुत्र रामचरीतर जबरन उनकी भूमिधरी भूमि जोतने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर लाठी–डंडे से हमला कर दिया।
हमले में पानबसी देवी के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर बीच-बचाव को पहुंचीं उनकी बहू श्यामपति (32) पत्नी संतोष और मंगरी देवी (52) पत्नी असर्फी को भी चोटें आईं। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला किसी तरह शांत हुआ।
घायल महिलाओं को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पानबसी देवी व श्यामपति ने संयुक्त रूप से कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।





