
मालदा में एक ही दिन दो बार आग लगने की घटना. आग लगने से एक महिला की मौत हो गई. नाम है वीणापाणि मंडल. एक बच्चा भी लापता है. आग की लपटों में करीब 40 घर जलकर राख हो गये. आग लगने की घटना बुधवार दोपहर मालदा के रतुआ थाना क्षेत्र के महानंदटोला इलाके के जंजालीटोला में हुई. सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर गईं। कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया.
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार जंजालीटोला इलाके के आमबगान के बगल की बस्ती में एक घर से अचानक आग लग गयी. आग तेजी से आसपास के घरों में फैल गई। आग देखकर रहवासी बाहर निकल आए। वे वही हैं जिन्होंने शुरुआत में आग बुझाना शुरू किया था। खबर स्थानीय पुलिस स्टेशन और अग्निशमन विभाग को जाती है। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. तब तक वीणापाणि देवी की जलकर मौत हो चुकी थी। बच्चा नहीं मिला
.










