Lok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा खबर

ब्रेकिंग न्यूज,नशे की हालात में दोस्त के साथ रेलवे ट्रैक पर गए युवक का पैर कटा, उसी अवस्था में दोस्त छोड़कर फरार

मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव निवासी रामजी उरांव का पुत्र प्रदीप उरांव पैर कटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

गढ़वा से

मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव निवासी रामजी उरांव का पुत्र प्रदीप उरांव पैर कटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना के संबंध में प्रदीप उरांव बताया कि वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहकर मिलर मशीन का गाड़ी चलाता है। 11 मई की रात्रि दो हजार रुपए अपने दोस्त श्रवण कुमार नामक व्यक्ति के मोबाइल पर शराब लाने के लिए ट्रांसफर किया था। इसके बाद अपने ग्रुप के सभी चालक के साथ बैठकर नशा पान किया था। इस दौरान उसे काफी नशा होने के बाद। श्रवण नामक व्यक्ति उसे नशा के हालात में रेलवे ट्रैक के पास ले गया, जहां उसका पैर ट्रेन से कट गया। उसे घायल अवस्था में ही उसका दोस्त छोड़कर फरार हो गया।

 

 

 

 

 

घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे बेहोशी हालत में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां वह काफी देर तक बेहोश रहा। होश आने के बाद उसने अपने छोटे भाई को मोबाइल फोन से घटना की जानकारी दी।

 

इस घटना को सुनकर उसके छोटे भाई ने अपने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने बिलासपुर पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी ली। इसके बाद उक्त घटना की जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने बिलासपुर अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली। इसके बाद परिजनों ने उसे वहां से गढ़वा सदर अस्पताल लाया।

Back to top button
error: Content is protected !!