
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक घायल
लोकेशन सरमथुरा
रिपोर्ट विष्णु कुमार सोनी
सरमथुरा
उपखंड से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे संख्या 11 बि पर आज मंगलवार को देर शाम एक अज्ञात वाहन ने एक पैदल राहगीर में टक्कर मार दी जिसमे राहगीर बुरी तरह घायल हो गया जिसे हाइवे एंबुलेंस 1033 की मदद से स्टाप माता राम गुर्जर एवं ईएमटी अजय सिंह ने इलाज के लिए बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां घायल का उपचार जारी हे वही मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति रामजी लाल उम्र करीब 50 साल निवासी सुनीपुर का रहने बाला बताया गया हे

