
अब कठूमर के कुछ किराना स्टोर पर 50 रुपए से कम नहीं मिलेगा खाटू श्याम का प्रसाद
कठूमर में बगीची वाले शनिदेव मंदिर पर खाटू श्याम बाबा की स्थांपना कुछ ही समय पूर्व हुई जिससे क्षेत्र के श्री श्याम बाबा के भक्तो को नजदीकी एवम सहज दर्शन उपलब्ध होने के कारण प्रतिदिन भक्तो आ आवागमन बड़ रहा है और अपनी श्रद्धा सामर्थ अनुसार प्रसाद भी लेकर जाते है आप को बता दें इसी कारण कठूमर के कुछ किराना स्टोर वाले दुकानदारों ने ये नियम लागू कर दिया है की अब खाटू श्याम दरबार के लिए 50 रुपए से कम प्रसाद नही देंगे यदि कोई जन साधारण स्याम बाबा का भक्त बीस तीस रुपए का प्रसाद खरीदता है तो बड़ी विनम्रता के साथ उसको मना कर दिया जाता है और उसे खिन्न मन में खाली हाथ लोटना पड़ता है










