
इटवा। खुनियांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेमरी में बृहस्पतिवार को एक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा संचालित लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के तहत इस शिविर में एड्स की जांच के साथ-साथ आम लोगों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में कुल 103 लोगों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 82 की एड्स जांच की गई। राहत की बात यह रही कि किसीभी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम और चिकित्सकों ने इस दौरान सक्रिय भूमिका निभाई। संदिग्ध पाए गए लोगों को आगे की जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजने का परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अर्चना ने एड्स के प्रति जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि एड्स एक गंभीर संक्रमण है और इसके फैलने के तरीकों के बारे में जानकारी रखना बचाव के लिए अत्यंत आवश्यक है। डॉ. अर्चना ने कहा कि सावधानी ही बचाव है और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसे जिले पर जांच कराकर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तुरंत उपचार शुरू कर देना चाहिए।










