A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

एसएसपी महोदय के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की मासिक अपराध समीक्षा बैठक संपन्न

अक्टूबर माह में पुलिस की सक्रियता से अपराधों में आई कमी, संगठित अपराध पर रहेगा जीरो टॉलरेंस –एसएसपी

धनबाद पुलिस मुख्यालय, समाहरणालय परिसर में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार की अध्यक्षता में अक्टूबर 2025 माह से संबंधित मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसएसपी महोदय के साथ सिटी एसपी श्री ऋतविक श्रीवास्तव, जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी एवं विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान एसएसपी ने विगत अक्टूबर माह में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों, अभियानों, अपराध नियंत्रण की स्थिति तथा भविष्य की रणनीति पर बिंदुवार समीक्षा की।

*अपराध नियंत्रण में मिला सकारात्मक परिणाम*

बैठक के दौरान प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर माह में पूरे जिले में 602 कांड दर्ज हुए, जबकि 705 मामलों का निष्पादन किया गया। इसके परिणामस्वरूप लंबित कांडों की संख्या 2492 से घटकर 2385 रह गई है। एसएसपी ने निर्देश दिया कि दिसंबर माह के अंत तक लंबित मामलों की संख्या को 2000 से नीचे लाने का लक्ष्य हासिल किया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!