A2Z सभी खबर सभी जिले की

खेड़ली मोड़ पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का स्वागत

खेड़ली मोड़ पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का किया स्वागत

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का महराजा सूरजमल वृज विश्वविद्यालय के छात्र नेता कौशल फोजदार एवम उनकी टीम द्वारा खेड़ली मोड़ पर स्वागत कर भेंट स्वरूप महाराजा सूरजमल प्रतितात्मक तस्वीर प्रदान की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि आने वाले 25 दिसंबर को जो महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के रूप में सभी क्षेत्र वासियों एवं युवा वर्ग के द्वारा बड़े ही भव्य आयोजन के साथ मनाया जाए साथ ही ये महाराजा सूरजमल जो सर्व समाज के एक ऐसे महानायक प्रेरणा के स्रोत हुए थे जिसने अत्याचार अनीति और आतातातियो को समुल नष्ट कर न्याय नीति और शांति का साम्राज्य स्थापित किया और उसकी वीरगाथा का वर्णन आज इतिहास के पन्नो में अमिट है
ये जानकारी युवा पीढ़ी में प्रत्येक को होनी चाहिए
जिस वीर योद्धा ने जाति धर्म,संप्रदाय की संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर वासुदेवकुट्टुंब की भावना एवं सत्य सनातन संस्कृति और मनुष्यता की वास्तविक स्वरूप के सार्थक किया एवम सम्पूर्ण नारी शक्ति के सम्मान की रक्षार्थ अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया जो आज हम सभी को एक प्रेरणा और आदर्श का स्वरूप है
इस अवसर पर धारा मुड़िया,ठाकुर सिंह,अभय जाट,लोकेश ध्रुव,चिंटू,रामवतार के साथ सभी युवा वर्ग उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!