
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़!
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर औद्योगिक नगरी कानपुर के श्यामनगर इलाके में उस समय देशभक्ति का अनूठा दृश्य देखने को मिला, जब सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भारत माता को समर्पित एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। चार पहिया वाहनों के लंबे काफिले के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र को ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गुंजायमान कर दिया। इस दौरान तिरंगों से सजे वाहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस सफल आयोजन में मुख्य रूप से नीलेश तिवारी ,शिवम सिंह राठौर, युवराज भदौरिया, अमन यादव, अनस साहू, भवानी शंकर राय, समर्थ चौहान और आयुष यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। यात्रा के समापन पर छात्र नेता अमन यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण और एकता पर अपने विचार साझा किए, वहीं छात्र नेता अनस साहू ने कार्यक्रम की भव्यता और अनुशासन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।








