
जैसलमेर-गणेश चतुर्थी का महापर्व धूमधाम से मनाया
चुंधी गणेश के दर्शन करने निकले पैदल यात्री,घर देने वाले गणेश के नाम से मशहूर है चूंधी गणेश मंदिर

कोजराज परिहार जैसलमेर
गणेश चतुर्थी का पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। जैसलमेर के चुंधी गणेश मंदिर में आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर पहुंचे है गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए अल सुबह 3:30 बजे से पैदल जाने वाले भक्तो का ताँता लगा रहा पैदल जाने वाले भक्तो में बड़े बुजुर्गो से लेकर पुरुष,महिलाए,युवाओें सहित बालक बालिकाए भी शामिल रहे जैसलमेर के रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर से पैदल यात्रा शुरु कर भक्त चुंधी गणेश पहुचें। दिनभर में 50 हजार से अधिक लोग चुंधी मेले का हिस्सा बने तो वही पैदल जाने वालो की तादात भी 15 से 20 हजार रही।
अगर किसी को नया घर खरीदना हो या फिर बनवाना हो तो वह या तो किसी बिल्डर के पास जायेगा या फिर किसी मजदूरों व कारीगरों की टीम से संपर्क करेगा जो कि घर बनाती हो लेकिन जैसलमेर में यह काम भगवान के भरोसे छोडा हुआ है सुनने में यह जरूर अटपटा लगेगा लेकिन यह सच्चाई है। जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर स्थित भगवान गणेश जी का एक ऐसा मंदिर स्थित है जो कि भक्तों को घर प्रदान करता है। दूर दूर से भक्त यहां भगवान के दर्शनों के लिये आते हैं और भगवान के समक्ष अपने आशियाने की मनोकामना प्रकट करते हैं और गणेश जी इस मनोकामना को पूरा भी करते हैं यह केवल मान्यता मात्र नहीं हैं यहां पर आने वाले भक्तों को भगवान बाकायदा घर दिये भी हैं और यह इसी का परिणाम ही है कि यहां आने वाले दर्शानार्थियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है।










