A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

छात्र की एक्सीडेंट से हुई मौत

तीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी के छात्र की टैंकर से कुचलकर हुई मौत

  1. टांडा ।. दडियाल निवासी छात्र नदीम मलिक 22 साल पुत्र जलीस मलिक मुरादाबाद के पाकबड़ा तीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी  में बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था बह अपनी हंटर बाइक से सुबह साढ़े 9 बजे यूनिवर्सिटी के लिए निकला था । जैसे ही वह मोहनपुरा मदरसे के सामने पहुंचा तेज रफ्तार एलपीजी गैस कैप्सूल ने जोरदार टक्कर मार दी छात्र की मौके पर ही मौत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की हेलमेट भी टूट गया और कैप्सूल चालक कैप्सूल को छोड़कर फरार हो गया कुछ ही देर में मौके पर लोगो का जमावाड़ा लग गया फिर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई । फिर एक टीएमयू की बस छात्र छात्राओं को लेकर उधर से गुजर रही है एक्सीडेंट हुआ देख बस रोक दी फिर उसमे से कुछ छात्र नीचे उतर गए और उन्होंने छात्र की शिनाख्त नदीम मलिक के रूप में की फिर उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे । छात्र के घर में मातम पसर गया है नदीम दो भाई एक बहन है नदीम के पिता की गांधी इंटर कॉलेज रोड पर जलीस किराना स्टोर ने नाम से दुकान है नदीम तीनों बहन भाई में दूसरे नंबर का था  परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया।इस पर पुलिस ने पंचनामा ने भरकर बिना पोस्टमार्टम किए ही शव परिजनों के हवाले कर दिया
Back to top button
error: Content is protected !!