

नगर गोला में उत्साह और जोश के साथ मनाया कार्यक्रम—राजा भैया के समर्थन में गूंजे नारे; पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की रही भारी उपस्थिति
लखीमपुर-खीरी – नगर गोला। – स्टेशन रोड स्थित अपने निज निवास पर अमन प्रताप सिंह (पुत्र स्वर्गीय संत दास सिंह) के नेतृत्व में जनसत्ता दल का स्थापना दिवस उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। पार्टी के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमन प्रताप सिंह और उनकी माता बिंदु सिंह ने मिलकर केक काटा और पार्टी के संस्थापक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ के समर्थन में जमकर नारे लगाए।
स्थापना दिवस पर महत्वपूर्ण संगठनात्मक गतिविधि के तहत जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा) अमन प्रताप सिंह ने अभय गुप्ता को नगर उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपकर पदभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विकास शर्मा, अभय गुप्ता, विद्या सागर, तुषार मिश्रा, आदर्श सिंह, अंकित वर्मा, इंद्रेश बंसल, अंशु वर्मा, विशाल, शिवा, प्रशांत, हिमांशु, तिवारी, अंशु तिवारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जनसत्ता दल की नीतियों को जन–जन तक पहुंचाने का संदेश भी दिया गया।





