
धनबाद/झारखंड: आज 22 जनवरी 2026 गुरुवार को जोगता थाना के प्रभारी पवन कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई।
उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। साथ ही निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की प्रतिज्ञा दिलाई।





