A2Z सभी खबर सभी जिले की

ड्रग माफिया पर वाराणसी पुलिस का बड़ा प्रहार: कोडीन कफ सिरप तस्करी में 30.52 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, सभी अचल संपत्तियों पर लगे बैनर

ड्रग माफिया पर वाराणसी पुलिस का बड़ा प्रहार: कोडीन कफ सिरप तस्करी में 30.52 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, सभी अचल संपत्तियों पर लगे बैनर

वाराणसी में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक को अंजाम दिया है। थाना रोहनियां पुलिस टीम ने कोडीन कफ सिरप तस्करी प्रकरण में मुख्य अभियुक्त भोला जायसवाल और उसके परिजनों की अपराध से अर्जित लगभग 30 करोड़ 52 लाख 26 हजार 944 रुपये की अचल संपत्तियों को धारा 68(F) एनडीपीएस एक्ट (SAFEMA) के तहत फ्रीज कर दिया है। सभी चिन्हित संपत्तियों पर फ्रीज का बैनर/पोस्टर लगाकर आमजन को विधिवत सूचना दी गई। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अवैध ड्रग्स, चोरी और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान के तहत की गई। वरुणा जोन पुलिस की समन्वित कार्रवाई यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में की गई। सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां और प्रभारी निरीक्षक रोहनियां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना रोहनियां में पंजीकृत मुकदमा संख्या 0343/2025 (धारा 8/21/25/29 NDPS Act व 111 BNS) के तहत यह सख्त कदम उठाया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त भोला प्रसाद जायसवाल, निवासी कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट, थाना आदमपुर, द्वारा कोडीन कफ सिरप की तस्करी कर बड़े पैमाने पर अवैध धन अर्जित किया गया था, जिसे अब विधिक प्रक्रिया के तहत फ्रीज किया गया है। 8 अचल संपत्तियां फ्रीज पुलिस जांच में चिन्हित कुल 8 अचल संपत्तियों को फ्रीज किया गया है, जिनमें कृषि भूमि, आवासीय प्लॉट, आवासीय भवन और व्यावसायिक संपत्ति शामिल हैं। इनमें से कुछ संपत्तियां भोला जायसवाल के नाम पर, जबकि कुछ उसकी पत्नी शारदा जायसवाल और परिजनों के नाम से पंजीकृत पाई गईं। सभी स्थानों पर राजस्व टीम की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। संपत्तियों पर बैनर लगाकर स्पष्ट किया गया कि इन संपत्तियों की खरीद, बिक्री या उपभोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूरी कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई है। ड्रग नेटवर्क तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई कोडीन कफ सिरप तस्करी जैसे जघन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और मादक पदार्थों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले समय में अन्य आरोपियों और उनकी संपत्तियों पर भी कार्रवाई की संभावना से इंकार नहीं किया गया है।

सराहनीय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम

इस बड़ी कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में शामिल रहे—

* संजीव कुमार शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां
* राजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक रोहनियां
* घनश्याम निषाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक
* भरत कुमार चौधरी, एसआईटी प्रभारी
* निरुपमा यादव, महिला उपनिरीक्षक
* अविनाश राय, हेड कांस्टेबल
* आकांक्षा, महिला कांस्टेबल
* मुकेश पाल, उपनिरीक्षक (एसआईटी)
* दिनेश सिंह, उपनिरीक्षक (एसआईटी)
* विवेक, उपनिरीक्षक (एसआईटी)
* धर्मवीर भारती, कांस्टेबल (एसआईटी)

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने दोहराया कि ड्रग माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!