
स्वर्गीय रामदहिन सिंह की पुण्य स्मृति में दौड़ प्रतियोगिता का भव्य समापन, विजेताओं को सांसद मनोज राम ने किया सम्मानित
चैनपुर (कैमूर)।
स्वर्गीय रामदहिन सिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को राधाकृष्ण उच्च विद्यालय, चीताढ़ी के खेल मैदान में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर 2025 को शुभारंभ की गई थी, जिसमें विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनोज राम, सासाराम संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद, उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में भोला यादव, वकील यादव, मिलन कुशवाहा, अकलु राम, विद्याधर कुशवाहा एवं श्वेता मोर्या की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं और बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं।
बालिका वर्ग के परिणाम
बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता में जुली कुमारी (मैरवा, जिला सिवान) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संध्या कुमारी (खुर्माबाद, सासाराम) को मिला, जबकि तृतीय स्थान निहारिका कुमारी (मेढ़, जिला कैमूर) ने हासिल किया।
युवा वर्ग के परिणाम
युवा वर्ग में पवन यादव (निरंजनपुर, कैमूर) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर सूरज सिंह (भरारीकला, कैमूर) तथा तृतीय स्थान पर अभिषेक पासवान (सौखरा, कैमूर) रहे।
पुरस्कार वितरण
सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सांसद मनोज राम द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को साइकिल, मेडल एवं ट्रैकसूट प्रदान किए गए, वहीं अन्य विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
आयोजन और रेफरी
इस सफल आयोजन में आयोजक मंडल के राजेश सिंह, होरिला सिंह, चंद्रजीत यादव, गोलु यादव, पिंटु यादव, मुन्नी यादव एवं पिन्टु यादव की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने में रेफरी विकास कुमार एवं आनंद कुमार ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने अतिथियों, प्रतिभागियों एवं उपस्थित दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।





