
कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा फैसला, सरस्वती पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध
धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस ने वर्ष 2025 में अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन में उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है। दिसंबर 2025 से संबंधित मासिक एवं वर्ष 2025 की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर माह में 487 कांड दर्ज हुए, जबकि 596 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं पूरे वर्ष 2025 में 6415 मामलों में से 5275 कांडों का निष्पादन कर लंबित मामलों की संख्या घटाकर 2133 कर दी गई है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मार्च 2026 तक लंबित मामलों की संख्या 1500 से नीचे लाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। अपराध नियंत्रण, वारंट-समन निष्पादन और ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर धनबाद पुलिस ने पूरे झारखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है।
बैठक में हत्या, लूट, महिला अपराध, पॉक्सो, साइबर अपराध, संगठित अपराध और नक्सल मामलों की गहन समीक्षा की गई। बाइक चोरी की घटनाओं में कमी और चोरी गई बाइकों की बरामदगी को बड़ी सफलता बताया गया।
आगामी सरस्वती पूजा को लेकर एसएसपी ने विशेष सतर्कता के निर्देश देते हुए डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने और उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। वहीं ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर हेलमेट, ड्रंक एंड ड्राइव और मॉडिफाइड वाहनों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही गई।
एसएसपी ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना डायल 112 या नजदीकी थाना को दें, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।





