
*धनबाद :* एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली विशेष रूप से शामिल हुए.इस दौरान उन्होंने पौण्टा साहेब में अपने पिता के लिए खरीदी गई जमीन मामले पर बड़ा बयान दिया है.
कहा कि यदि जुर्म करना गलत है तो जुर्म सहना भी गलत है.
उन्होंने कहा कि धनबाद आकर ऐसा लग रहा जैसे मैं अपने घर पर आया हूं. इसके साथ ही यूएस से धनबाद आए रेसलर पार्कर द्वारा कहे गए बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अभी बच्चा है, वो मुझसे तो दूर मेरे विद्यार्थियों से तो पहले जीतकर दिखाए.
इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पौण्टासाहेब में अपने पिता के लिए खरीदी गई 16 बीघा जमीन के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया. कहा कि ‘वहां एक तहसीलदार है जिसने काफी आतंक मचाया था. उन्होंने कहा कि उस तहसीलदार ने महज 3 साल में 500 करोड़ कमाया, है. आखिर उसने इतने कम समय में इतने पैसे कहां से कमाय है. जबकि एक तहसीलदार जब रिटायर्ड होता है, तो वह बड़े ही मुश्किल से एक घर बना पाता है. जो तहसीलदार बड़ा ही करप्ट है, उसे लगता है सभी करप्ट होते हैं.
इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस के मंच पर खली के शागिर्दों और रेसलर पार्कर बिजली बनकर टूट पड़े और उन्हें धूल चटा दिया. वहीं, इस दौरान खली और पार्कर के बीच रेसलिंग मैच का भी आयोजन किया गया था. जिसमें द ग्रेट खली ने रेसलर पार्कर को बुरी तरह से पिटाई कर दी.









