
दरभंगा।
आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, श्री हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में रविवार को प्रमंडलीय सभागार, दरभंगा में योजना एवं विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों को लेकर एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिले—दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर—के वरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी, अभियंता तथा योजना विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में आयुक्त ने अधीक्षण अभियंताओं, कार्यपालक अभियंताओं एवं जिला योजना पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद योजनावार समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता पर विशेष बल दिया।
पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वीकृत भवनों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर चहारदीवारी योजना की समीक्षा में लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा जनभावनाओं का सम्मान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना और सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की योजनाओं की भी समीक्षा की गई। आयुक्त ने पारदर्शी क्रियान्वयन और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य चयन पर जोर दिया। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पात्र लाभुकों को समय पर लाभ देने और योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में आयुक्त ने आपसी समन्वय, नियमित मॉनिटरिंग और आमजन तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।




















