
पोखरों में गोबर डालने पर होगी एफआईआर और जुर्माना 
नगर निगम ने पोखरों में गोबर डालने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है । वार्ड -43 पंच नगरी के निवासियों की शिकायत पर नगर आयुक्त ने पंच नगरी पोखर का निरीक्षण किया और डेयरी संचालकों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया । निरीक्षण में पाया गया कि पोखर में गोबर जा रहा है और नालियों में बह रहा है । नगर आयुक्त ने पशु कल्याण अधिकारी डॉ . राजेश नेवर्मा को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सभी डेयरियों पर कार्रवाई की जाए । ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा ।




