A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रतिबंधित घटक की 52000 गोलियों सहित आरोपी गिरफ्तार।

मानव हेल्थ केयर सेंटर के नाम से चला रहा था सेंटर।

Gurbachan singh

VB live sri ganganagar की खास रिपोर्ट

नशे के तौर पर इस्तेमाल हो रहे 51,200 कैप्सूल सहित एक युवक को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई डीएसटी टू के सहयोग से जवाहरनगर पुलिस ने शुक्रवार शाम को की। आरोपी युवक के पास से 7,200 रुपए ड्रग मनी भी बरामद की गई है।

यह कार्रवाई एएसआई राजकुमार अरोड़ा, रीडर उग्रसेन मालिया व राकेशकुमार की टीम ने की। इसमें डीएसटी सेकंड प्रभारी एसआई राजेंद्र स्वामी व टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि 18 अंबिका एन्क्लेव टू व हाल 22 डी भूप कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय मानव शर्मा पुत्र संजय शर्मा को पकड़ा गया है।

आरोपी के पास से जिला मजिस्ट्रेट की ओर से प्रतिबंधित किए गए घटक के 42,000 तथा दूसरे प्रतिबंधित घटक के 9,200 कैप्सूल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 7,200 रुपए नकदी भी बरामद की गई है जो नशे के कैप्सूल बेचकर जुटाई गई थी। आरोपी को मौसम विभाग रोड पर ओवरब्रिज के निकट से ग्राहक के इंतजार में पकड़ा गया। दर्ज किए गए मुकदमे की जांच एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर एसआई जयवीरसिंह को सौंपी गई है। आरोपी उक्त कैप्सूल की खेप किससे और कब तथा कितने रुपए में खरीदकर लाया था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि वह आसपास की मंडियों में तथा शहर में कैप्सूल की सप्लाई का धंधा करता

पुलिस जांच में जुटी है हमारे वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज की खास रिपोर्ट में तीन अन्य मेडिकल एजेंसी संचालक की गुप्त जानकारी हमारे पास उपलब्ध है जिनका खुलासा बहुत जल्द करेंगे ।पानीपत जहां से गोलियां की खेप आ रही है उनका भी खुलासा बहुत जल्द हमारी टीम करेगी।अपने स्ट्रिंग आपरेशन के द्वारा।

जुड़े रहे हमारे साथ।

Back to top button
error: Content is protected !!