A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशफिरोजाबादमैनपुरी

फ़िरोज़ाबाद के लाल रिंकू यादव ने गोवा मैराथन में सिल्वर मैडल जीत किया जिले का नाम रोशन।

नगला नाहर के लाल रिंकू फ़ौजी ने गोवा मेराथन मे सिल्वर मैडल जीत किया इंडियन आर्मी और फ़िरोज़ाबाद का नाम रोशन।

नगला नाहर के लाल रिंकू फ़ौजी ने गोवा मे आयोजित 10 किलोमीटर मेराथन मे सिल्वर मैडल जीत किया इंडियन आर्मी और फ़िरोज़ाबाद का नाम रोशन।

गोवा मैराथन में रिंकू फौजी ने जीता सिल्वर मेडल।

फोटो परिचय: सिल्वर मैडल प्राप्त करते हुए रिंकू यादव(फ़ौजी)

✳️रिंकू फ़ौजी ने इंडियन आर्मी व फिरोजाबाद का नाम किया रोशन।

फिरोजाबाद के लाल वीर सपूत रिंकू यादव ने दिनांक आज 25 जनवरी को गोवा में आयोजित 10 किलोमीटर मैराथन में शानदार जोरदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल गांव, जिला और प्रदेश बल्कि भारतीय सेना (Indian Army) का नाम भी गौरवान्वित हुआ है।

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस मैराथन प्रतियोगिता में रिंकू यादव फौजी ने अनुशासन, मेहनत और इंडियन आर्मी के जज्बे का परिचय देते हुए सफलता हासिल की।

एक सैनिक द्वारा खेल के क्षेत्र में मेडल जीतना भारतीय सेना के लिए गर्व की बात है।

रिंकू यादव फौजी की इस सफलता पर ग्राम नगला नाहर सहित पूरे जनपद फिरोजाबाद में खुशी का माहौल है।

रिंकू यादव फ़ौजी को ग्रामीणों, क्षेत्रवासियों ने और सेना के शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट: प्रवीन कुमार वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़।
Back to top button
error: Content is protected !!