A2Z सभी खबर सभी जिले की

बाबल में अंतराष्ट्रीय जादू शो का आयोजन, संत भास्कर भारद्वाज रहे मुख्य अतिथि

*बावल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जादू शो में संत भास्कर भारद्वाज रहे मुख्य अतिथि*

*अंतरराष्ट्रीय जादूगर शिव कुमार ने मंच से की सनातन धर्म के कार्यों की सराहना*

जयबीर सिंह | ब्यूरो रिपोर्ट | बावल (हरियाणा)

बावल (हरियाणा) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के जादू शो में कोटकासिम स्थित पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु संत भास्कर भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में देश-विदेश में अपनी विशेष कला के लिए विख्यात अंतरराष्ट्रीय जादूगर शिव कुमार ने गुरुदेव का भव्य स्वागत कर आयोजन को गौरवपूर्ण बना दिया।

*अंतरराष्ट्रीय जादूगर शिव कुमार ने संत भास्कर भारद्वाज का माला, चादर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया भव्य स्वागत*

कार्यक्रम के दौरान हाई प्रोफाइल साउंड सिस्टम और रंगीन रोशनी के बीच जादूगर शिव कुमार ने संत भास्कर भारद्वाज को माला, चादर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। स्वागत के इस दृश्य को देखकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और दर्शकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

*जादूगर शिव कुमार ने संत भास्कर भारद्वाज द्वारा किए जा रहे सनातन धर्म के कार्यों की की सराहना*

मंच से अपने संबोधन में जादूगर शिव कुमार ने कहा कि गुरुदेव भास्कर भारद्वाज एक महान संत हैं, जो निरंतर समाज और देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुदेव द्वारा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का कार्य अत्यंत सराहनीय है, जिससे हमारी संस्कृति और परंपराओं को नई पहचान मिल रही है।

*गुरुदेव भास्कर भारद्वाज सनातन धर्म के प्रचार व सेवा से भारत माता का गौरव बढ़ा रहे हैं – जादूगर शिव कुमार*

जादूगर शिव कुमार ने कहा कि गुरुदेव भास्कर भारद्वाज सनातन धर्म की सेवा कर भारत माता का गौरव देश-विदेश में बढ़ा रहे हैं। उनके कार्यों से समाज को धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक दिशा मिल रही है।

वहीं संत भास्कर भारद्वाज ने अपने संबोधन में जादूगर शिव कुमार के जादू शो की सराहना करते हुए कहा कि यह जादू ऋषि-मुनियों की प्राचीन विशेष कला की झलक है, जिसे सभी को अवश्य देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जादूगर शिव कुमार अपने जादू शो के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या महापाप है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पौधारोपण करो जैसे सामाजिक और धार्मिक संदेश समाज तक पहुंचा रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय कार्य है।

गुरुदेव ने यह भी कहा कि जादूगर शिव कुमार अपनी विशिष्ट कला के कारण आज देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं और जादू कला को समाज सेवा से जोड़कर नई मिसाल कायम कर रहे हैं।

इस अवसर पर पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम से जुड़े सत्संग सचिव एवं कोषाध्यक्ष पवन उर्फ गोली प्रजापत, धर्मवीर कुमार, गयासीराम सैनी, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, गायत्री, मुस्कान सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Back to top button
error: Content is protected !!