
मैहर।
26 जनवरी को शाम 7 बजे संकुटा तालाब के समीप आयोजित बुंदेलखंड हैंडलूम प्रदर्शनी मेला का भव्य शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती *गीता संतोष सोनी एवं सांसद प्रतिनिधि *संतोष सोनी* द्वारा फीता काटकर किया गया। शुभारंभ से पूर्व विधिवत गणेश जी की पूजन-अर्चन की गई, जिसके पश्चात प्रदर्शनी मेला आमजन के लिए खोला गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी पवन दुबे अजीत प्रजापति, विकास बदौलिया, प्रदर्शनी मेला के संचालक आशु यादव सहित मेला का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
शुभारंभ उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी ने प्रदर्शनी मेला का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉलों पर उपलब्ध कपड़े, खिलौने, ज्वेलरी एवं घर-गृहस्थी की सामग्री का अवलोकन करते हुए खरीदारी भी की। इसके बाद उन्होंने स्वल्पाहार ग्रहण किया और अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुईं।
प्रदर्शनी मेला क्षेत्रवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
मैहर ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा के साथ कैमरा मैन राज कुमारी मिश्रा










