
समृद्ध भारत देश का अपना हिंदी दैनिक अखबार
फुरकान अंसारी ज्वालापुर ग्रामीण संवाददाता हरिद्वार
भव्य ध्वजारोहण के साथ हरिद्वार में गणतंत्र दिवस का गरिमामय आयोजन,जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने दिया एकता, संविधान और लोकतंत्र का संदेश
हरिद्वार। आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के जिला कार्यालय, हरिद्वार में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कार्यालय पहुंचकर तिरंगे को सलामी दी और विधिवत ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली का बयान:
“गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की शक्ति और लोकतंत्र की जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय, अधिकार और सम्मान पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। आज हम यह प्रण लेते हैं कि संविधान में निहित मूल्यों—समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय—को हर हाल में मजबूत करेंगे।”
जिला अध्यक्ष हरिद्वार अलीम अंसारी का बयान:
“गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का संकल्प है। हरिद्वार की जनता के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए पार्टी पूरी निष्ठा से कार्य करेगी। हम युवाओं, किसानों, मजदूरों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को मजबूती से उठाते रहेंगे।”
जिला उपाध्यक्ष मांगा हसन का बयान:
“आज का दिन हमें एकजुट होकर देश और समाज के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) प्रदेश में शांति, सद्भाव और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम संविधान की मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी ने देश की प्रगति, एकता और समरसता के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। इस गरिमामय आयोजन में राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा , राष्ट्रीय सचिव तरुण कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष मांगा हसन , प्रदेश सचिव फैजान अंसारी , जिला अध्यक्ष हरिद्वार अलीम अंसारी , युवा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी , अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मुरसलीन राणा , जिला सचिव वजिम , जिला सचिव जावेद अंसारी , मीडिया प्रभारी जमशेद मलिक, विधानसभा अध्यक्ष मौo सावेद, विधानसभा सहप्रभारी अब्दुल शमीद, संजू नारंग, वरिष्ठ नेता अजमत मलिक, ऐजाज मलिक, आसिफ मलिक सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।








