अन्य खबरेझारखंडलाइफस्टाइल

मंच द्वारा आयोजित नि:शुल्क कैंप में 23 मरीजों की हुई जांच 

रांची: विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के तत्वावधान में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में आज आर्यपूरी रोड नंबर 2 स्थित होम्योपैथिक मेडिसिन एंड रिसर्च सेंटर में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ।

रांची: विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के तत्वावधान में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में आज आर्यपूरी रोड नंबर 2 स्थित होम्योपैथिक मेडिसिन एंड रिसर्च सेंटर में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ।रांची के जाने माने होम्योपैथीक चिकित्सक डॉक्टर आर.एन.प्रसाद (डी.एच.एम.एस,बी.यू.) में 23 मरीजों की निशुल्क जांच किए साथ ही मरीजों को बदलते मौसम जाड़े मे खानपान रहन-सहन की जानकारियां भी दिए।इस मौके पर मुख्यअतिथि के तौर पर छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रगतिशील विश्वकर्मा सेवा समिति रांची जिला के मुख्य सलाहकार अवधेश शर्मा,वरीय सलाहकार अशोक शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे।अतिथियों की ओर से सभी मरीजों के बीच नाश्ता एवं प्राथमिक उपचार कीट वितरण किया गया।निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन मंच के प्रवक्ता दीपक राणा के शादी के प्रथम सालगिरह के अवसर पर आयोजित किया गया था।

शिविर मे डॉ.आर.एन.प्रसाद ने गठिया,गैस्ट्रिक,बुखार,पेट दर्द,खुजली आदि आदि बीमारियों की जांच किए।

मुख्यअतिथि संतोष कुमार ने कहा होम्योपैथी सबसे सस्ती और विश्वसनीय चिकित्सा पद्धति है इसका लाभ सभी को उठानी चाहिए वहीं शिव किशोर शर्मा ने दीपक राणा एवं उनके धर्म पत्नी को उनके शादी के पहले सालगिरह के अवसर पर लंबी उम्र,स्वास्थ्य लाभ एवं उज्जवल भविष्य की कामना किए।

इस शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से पिंटू शर्मा उर्फ़ नेताजी,रमेश मिस्त्री,राजकिशोर राणा,अशोक कुमार राणा,दिलीप सिंह,सीताराम उरांव,जगदीश सिंह,अमित सिंह,सुबोध कुमार शर्मा,विद्यानंद शर्मा आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिव किशोर शर्मा

Mob:6207862869

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!