A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमहोबामहोबा

यातायात माह व मिशन शक्ति अभियान के तहत GGIC महोबा में जागरूकता कार्यशाला आयोजित

लक्ष्मी कान्त सोनी

यातायात माह व मिशन शक्ति अभियान के तहत GGIC महोबा में जागरूकता कार्यशाला आयोजित

महोबा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) महोबा में मंगलवार को यातायात माह एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत यातायात व महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी यातायात महोबा श्री सुनील कुमार सिंह व प्रभारी महिला थाना उपनिरीक्षक निकिता शुक्ला ने किया।

कार्यशाला में छात्राओं को यातायात नियमों का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, निर्धारित गति सीमा का अनुपालन तथा मोबाइल रहित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और छोटी–सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन – 1090, 181, 112 एवं 1930 – की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया सतर्कता के बारे में भी उपयोगी सुझाव साझा किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना रहा। छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे।

Back to top button
error: Content is protected !!