A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरश्रावस्ती

जनपद श्रावस्ती में पहली बार 54 पुलिसकर्मियों का तबादला कर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की कयावद

जिला संवाददाता – दुष्यन्त वर्मा

श्रावस्ती। जनपद श्रावस्ती में राजकीय कार्यों के कुशल संपादन के लिए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने 1 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक, 27 मुख्य आरक्षी, 16 आरक्षी व 1 महिला आरक्षी के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है।
एसपी ने बताया कि निरीक्षक सुधीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक जिला प्रशिक्षण इकाई यूपी-112 से अतिरिक्त निरीक्षक सिरसिया थाने में हुआ स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें आर्थिक सहायक प्रकोष्ठ (महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन) का प्रभारी बनाया गया।

किसे और कहाँ मिली नई तैनाती

सिरसिया में तैनात रहे उपनिरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता को गिलौला, जयवेंद्र कुमार को श्रावस्ती, सुवाष भारती व विनोद कुमार को कोतवाली भिनगा, मल्हीपुर में तैनात श्यामदेव यादव को सोनवा, रामनिवास यादव व राणा प्रताप सिंह को गिलौला, शिवकुमार को श्रावस्ती, साहब राव को इकौना, पुलिस लाइन से मुख्य आरक्षी वेद प्रकाश वर्मा को मल्हीपुर, रियाज अहमद को सोनवा, सुनील कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार नायक, सतीश कुमार व मोहन यादव व विवेक कुमार को सिरसिया, राजेश कुमार यादव, रामअनुज, बाबूराम यादव, दिलीप कुमार यादव, व अच्छेलाल को मल्हीपुर, सिरसिया थाने के हेडमोहर्रिर रहे मुख्य आरक्षी श्याम नरायन यादव को सोनवा थाने का हेड मोहर्रिर बनाया गया।
सिरसिया में तैनात रहे मुख्य आरक्षी विजय कुमार को श्रावस्ती, गिरिजेश यादव को सोनवा, जयप्रकाश यादव व शिवेंद्र यादव को गिलौला, मल्हीपुर के मुख्य आरक्षी रामहरि यादव व अविनाश यादव को इकौना, राधेश्याम यादव को श्रावस्ती, घनश्याम यादव व राममणि को सोनवा, धर्मेंद्र यादव व रामकेश यादव को गिलौला, सोनवा थाने के हेडमोहर्रिर मुख्य आरक्षी शोभाराम को हेड मोहर्रिर सिरसिया बनाया गया है।
सीओ कार्यालय जमुनहा के (हेड पेशी) मुख्य आरक्षी शैलेंद्र यादव को सीओ यातायात/लाइन (हेड पेशी) बनाया गया है।
सिरसिया थाने में तैनात आरक्षी मनोज वर्मा को गिलौला, संगम चौहान को सोनवा, सुमीत चौधरी व दीपेंद्र कुमार को इकौना, राजपाल वर्मा को श्रावस्ती, मल्हीपुर के कमलेश गिरि को गिलौला, दुर्गेश कुमार को इकौना, संतोष कुमार, राकेश कुमार वर्मा, सर्वेश चौरसिया व विजय यादव को श्रावस्ती, देवेश शुक्ला को इकौना, गिरीश कुमार को सोनवा, भिनगा कोतवाली में तैनात आरक्षी दिलीप कुमार पांडेय को सीओ कार्यालय इकौना, पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी शिवम साहू व हरिओम गुप्ता को सिरसिया व हरदत्तनगर गिरंट थाने में तैनात महिला आरक्षी दीपिका अवस्थी को महिला थाना भेजा गया है।

DUSHYANT VERMA SHRAWASTI UTTARPRADESH

देश–विदेश, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल जगत, एवं धार्मिक ताजा तरीन खबरें। वंदे भारत न्यूज परिवार का हिस्सा बनने एवं खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 👇🏻👇🏻🤙 7905555012दुष्यन्त वर्मा/ जिला संवाददाता वंदे भारत
Back to top button
error: Content is protected !!