


सीकर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धनतेरस के शुभ अवसर पर राजस्थान के 70 लाख से अधिक किसानों को दीपावली का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 1 हजार रुपए की राशि सभी किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की। इस क्रम में सीकर जिले के 2 लाख 57 हजार 821 पंजीकृत किसानों के खातों में 25 करोड़ 78 लाख 21 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई।
शनिवार को नदबई, भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह राशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर सीकर जिले में जिला परिषद सभागार में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें किसानों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, गजानंद कुमावत, बाबूसिंह बाजौर, सहकारिता विभाग के प्रबंध निदेशक भंवर सुरेंद्र सिंह, सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक के उप रजिस्ट्रार महेंद्र पाल सिंह, भूमि विकास बैंक के सचिव विक्रम सिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।




