
मंडला धनतेरस पर मंडला पुलिस द्वारा खोए हुए मोबाइल फोन के असली मालिकों के लिए अनोखा तोफा धनतेरस के मौके पर मंडला पुलिस ने लौटाए खोए हुए 100 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को CEIR पोर्टल की मदद से अब तक 2243 मोबाइल कुल कीमत ,3.25 करोड़ रिकवर कर सौंपे गए साइबर डेस्क और थाने स्टार पर बनी टीमों के निरंतर प्रयास से लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान



