A2Z सभी खबर सभी जिले की

चंद्रपुर की शारदा बनी आई ए एस

282 वी रैंक लेकर की upsc परीक्षा उत्तीर्ण


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
चंद्रपुर की बेटी शारदा विजया गजानन मदेश्वार ने केंद्रीय लोकसेवा आयोग की परीक्षा 282 रैंक के साथ उत्तीर्ण की है । बेटी के आई ए एस बनने के सपने को साकार होने पर माता पिता ने खुशी व्यक्त की ।
शारदा विदर्भ कोकन ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक और कवि, लेखक गजानन मदेशवार की बड़ी बेटी है । शारदा ने चंद्रपुर के बीजेएम कार्मेल अकादमी में 12 वी तक पढ़ाई पूरी करने के बाद सांगली के वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की । बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखने वाली शारदा ने बीटेक कि परीक्षा पास करते ही केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए दिल्ली के राव स्टडी सर्कल अकादमी में क्लासेस लगाए थे वहा नियमित रूप से अध्ययन करने के बाद उन्होंने आईएएस अधिकारियों से मार्गदर्शन भी लिया । लगातार चार वर्षों तक राव एकेडमी में अध्ययन करने के बाद उन्होंने चौथे प्रयास में केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की । इस संदर्भ में शारदा के पिता गजानन मदेश्वार ने बताया कि बेटी ने देशभर में 282 वी रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है । बेटी के आईएएस बनने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता ।

Back to top button
error: Content is protected !!