24 घंटे में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल थाना अलीगंज टांडा अम्बेडकर नगर
24 घंटे के अंदर लूट की घटना का थाना अलीगंज पुलिस ने किया खुलासा पांच अभियुक्त गिरफ्तार इंडिया न्यूज़ दर्पण जिला संवाददाता प्रवेश कुमार अम्बेडकर नगर। थाना अलीगंज पर सूचना प्राप्त हुयी की थाना क्षेत्र के सलारगढ़ मस्जिद के पास रात्रि लगभग 09 बजे 03 अज्ञात मो0सा0 सवार बदमाशों द्वारा कपडा व्यवसायी मो0 फहाद के साथ गन प्वाइंट पर लूट की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 35/24 धारा 392/506 भादवि पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण हेतु थाने की अलग अलग टीमों द्वारा स्वाट सर्विलांस टीम की मदद से लगातार मुकदमें उपरोक्त में पतारसी सुरागरसी जारी रही । लगातार प्रयासों से सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन से घटना में संलिप्त अभियुक्त मो0 सैफ पुत्र मो0 यावर नि0 अलहदादपुर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर की भूमिका के बारे पता लगा कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त मो0 सैफ ने बताया कि अपने साथी काजू यादव पुत्र रक्षाराम यादव नि0 अरखापुर थाना अलीगंज जनपद अ0नगर व मो0 अमन पुत्र मो0 मुस्तफा नि0 अलहदादपुर थाना अलीगंज अ0नगर के साथ मिलकर लगातार घटना के लिए रेकी की और अभियुक्त काजू यादव द्वारा अपने रिस्तेदार अजय यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अरमा थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर व उसके दो अन्य साथियों अजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र सतीराम निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ व अमन यादव पुत्र कोमल यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ को बाहर से बुलवाकर घटना को अंजाम दिया गया । कड़ाई से पूछताछ से अभियुक्तगण 1.काजू यादव पुत्र रक्षाराम यादव नि0 अरखापुर थाना अलीगंज जनपद अ0नगर 02.मो0 सैफ पुत्र मो0 यावर नि0 अलहदादपुर थाना अलीगंज अ0नगर 3.मो0 अमन पुत्र मो0 मुस्तफा नि0 अलहदादपुर थाना अलीगंज अ0नगर को दिनांक 09.03.2024 को रात्रि समय करीब 09.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तत्पश्चात मुखबीर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 03 अन्य अभियुक्तगण की कलवारी पुल के निकट घेराबंदी की गयी जिसमे अभि0गण द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया जिसमें एक आरक्षी घायल हो गया जवाबी कार्यवाही में अभियुक्तगण 1.अमन यादव पुत्र कोमल यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ 2.अजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र सतीराम निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के पैर में गोली लगी व मौके से अभियुक्त अजय यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अरमा थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर भागने में सफल रहा । अभियुक्तगण के कब्जे से (01) एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व एक अदद जिन्दा कार0 व 03 अदद खोखा कार0 (02).01 अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा व एक खोखा कार0 315 बोर (03)-एक अदद मो0सा0 पल्सर (04)-एक अदद कीपैड मो0 व 1000रू0 (05)-एक अदद लैपटाप बैग बरामद किया गया ।
बंडा साइबर तहसील का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
22/08/2025
दुर्गा पूजा के अवसर पर रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने कि निर्णय किया
22/08/2025
हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोकर नई ऊर्जा प्रदान करे- राकेश तिवारी
22/08/2025
नागपुर, चंद्रपुर में नवंबर 2025 से फरवरी 2026 तक पर्यटन महोत्सव आयोजित होगा
22/08/2025
भोजपुरी फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” आर्या डिजिटल ओटीटी पर 30 अगस्त को होगी रिलीज
22/08/2025
साइबर अपराधों पर जागरूकता, हज़रतगंज कमिश्नरेट की पहल
22/08/2025
UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई बिना सूचना गायब 7 डॉक्टर सेवा से होंगे बर्खास्त
22/08/2025
उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत जरगो डैम का मामला है जहाँ 02 लड़के मछली पकड़ने गये थे, अभीतक की जानकारी के अनुसार जरगो डैम के ठेकेदार के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ ।एक लड़का पानी में डूब गया मारपीट मृत्यु हो गयी
22/08/2025
गाजन माता धाम पर चिड़ियाघर का हुआ शुभारंभ
22/08/2025
कानपुर समाचार मोहम्मद अमान पत्रकार vande Bharat live tv news साइबर थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता होम्योपैथिक विभाग के सेवानिवृत कर्मी से 42 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार मोबाइल रिचार्ज करने के नाम पर सिम खराब होने का हवाला देकर बदल दी थी सिम अभियुक्त मोहम्मद इस्लाम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!