
रांची:बरियातू स्थित “हिल टॉप पब्लिक स्कूल” का वार्षिक उत्सव समारोह “मुस्कान 2026” बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में प्रोफेसर सी.जगन्नाथन ( कुलपति,सरला बिरला यूनिवर्सिटी,रांची)उपस्थित रहे। समारोह में विशिष्टअतिथि डॉक्टर राजेश गुप्ता (संयोजक खेल कुद विभाग,रांची विश्वविद्यालय),विद्यालय के निदेशक राजेश गुप्ता,बोर्ड सदस्य अधिवक्ता पी.के लाला,प्रधानाध्यापिका संगीता राज,उप प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव,मानव अधिकार मिशन के प्रदेश महासचिव डॉ.पंपा सेन विश्वास,राज्य मीडिया सचिव शिव किशोर शर्मा एवं सभी शिक्षकगण शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं कक्षा छठी,सातवीं और आठवीं के छात्रों द्वारा शास्त्रीय नृत्य से हुई।
प्रस्तुतियां:इसके बाद लिटिल चैंप्स जूनियर विंग के बच्चों ने जंगल एक्ट,हॉलीडे एवं कुकड़-कु रोल आदि एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सभी लोगों का समां बांध दिया।
सामाजिक संदेश:कक्षा अष्टम,नवमीऔर दशमी के बच्चों ने ‘चाइल्ड लेबर'(बाल श्रम) के माध्यम से बच्चों पर हो रही प्रताड़ना को प्रस्तुत कर सामाजिक संदेश दिया।
सांस्कृतिक नृत्य:कक्षा अष्टम और दशमी के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की माटी से जुड़ी एक मनमोहक नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया।
नाटक:छात्रों ने ‘ऑपरेशन सुंदर’ को एक नाटक के रूप में प्रस्तुतकर सभी की आंखें नम कर दीं।अन्य सभी वर्ग के बच्चों ने मार्शल आर्ट से जुड़ी कलाबाजियों की मनमोहक प्रस्तुति कोच सूरज सर के देखरेख में की।
अंततः समारोह का समापन विद्यालय में ट्रेनिंग कर रहे टीचर्स के नृत्य गान के साथ संपन्न हुआ।
सभी प्रकार के समारोह की प्रस्तुति अलग-अलग विषयों पर आधारित थी जो कि एक सुंदर संदेश से निहित था।समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं संचालन में आई.एस. जकी सर,सीमा लाला,स्नेहा मुर्मू व अन्य सभी शिक्षकगणों का सराहनीय योगदान रहा।
प्रधानाध्यापिका
(संगीता राज)






