
विंध्याचल स्टील फाउंड्री खदान कामगार यूनियन की बैठक में हंगामा, मजदूरों ने थाना पहुंच कर की शिकायत
रामपुर बाघेलान। बेला बाइपास तालाब के समीप विंध्याचल स्टील फाउंड्री खदान कामगार यूनियन (एटक) की बैठक के दौरान अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया। आरोप है कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के समर्थित कुछ असामाजिक तत्व बैठक स्थल पर पहुंचे और मौजूद श्रमिक नेताओं से गाली-गलौज करते हुए बैठक को अस्थिर करने का प्रयास करने लगे।बैठक के समापन के बाद उक्त असामाजिक तत्वों ने मजदूरों के साथ अभद्रता और मारपीट की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना के बाद श्रमिक नेताओं ने तत्काल सभी मजदूरों को संगठित किया और रामपुर बाघेलान थाना पहुंचे। वहाँ उन्होंने थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी को सामूहिक रूप से लिखित शिकायत सौंपकर संबंधित तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की। साथ ही, मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया। इस दौरान यूनियन अध्यक्ष अरुण तिवारी, महामंत्री रामसरोज कुशवाहा सहित लगभग तीन दर्जन मजदूर उपस्थित रहे। मजदूरों की शिकायत पर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पुलिस द्वारा सभी उपस्थित श्रमिकों के लिए चाय और पानी की व्यवस्था भी की गई।











