
लालगंज रायबरेली-रायबरेली जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र में नगर पंचायत लालगंज के साथ ही ग्रामीण आंचलिक क्षेत्रों में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया । विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों, सरकारी तथा प्रशासनिक कार्यालयो में झंडा रोहण के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। लालगंज नगर पंचायत के अंतर्गत विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती बालिका इंटर कालेज तथा गंगा राम बरातीलाल इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों से होते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। चन्द्र शेखर मेमोरियल पब्लिक स्कूल द्वारा उत्कृष्ट पथ संचालन प्रभात फेरी निकालते हुए आम नागरिकों का मन मोह लिया। ग्रामीण आंचलिक क्षेत्रों में सर्वोदय शिक्षा निकेतन पूरे ओरी के विद्यार्थियों व नौनिहालों द्वारा बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखा। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार








